Vishnu Ghat Haridwar : विष्णु घाट हरिद्वार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

विष्णु घाट हरिद्वार के बारे में | About Vishnu Ghat Haridwar

vishnu ghat haridwar

हरिद्वार के प्रमुख घाटों में से एक विष्णु घाट अपने धार्मिक महत्व के लिए श्रद्धालुओं के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। यदि आप हरिद्वार यात्रा पर जा रहे हैं तो हर की पौड़ी घाट के साथ-साथ विष्णु घाट पर जाना ना भूलें। हर की पौड़ी घाट से कुछ देर की पैदल दूरी पर विष्णु घाट स्थित है जहां आप स्नान करके अपने खुशहाल जीवन की कामना कर सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस घाट पर भगवान विष्णु जी ने स्नान किया था और इसी वजह से इस घाट का नाम विष्णु घाट पड़ा। आमतौर पर हर की पौड़ी पर भीड़ ज्यादा देखने को मिलती है तो आप विष्णु घाट के शांत वातावरण में गंगा स्नान करके अपने सारे पाप धो सकते हैं। विष्णु घाट के आसपास आपको होटल, रेस्टोरेंट व अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाएंगी।

विष्णु घाट हरिद्वार कैसे जाएं | How to Reach Vishnu Ghat Haridwar

हर की पौड़ी से मात्र 1 किलोमीटर की पैदल दूरी पर ही विष्णु घाट स्थित है तो आप चाहे तो गंगा किनारे पैदल चलकर भी विष्णु घाट पहुंच सकते हैं। इसके अलावा हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर की दूरी पर विष्णु घाट मौजूद है और आप चाहें तो हरिद्वार रेलवे स्टेशन से बैटरी रिक्शा की सहायता से विष्णु घाट तक पहुंच सकते हैं।

विष्णु घाट का निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार का रेलवे स्टेशन है जहां पहुंचने के लिए आपको भारत के अधिकतर शहरों से डायरेक्ट ट्रेन मिल जाएगी। इसके अतिरिक्त विष्णु घाट के निकटतम जौली ग्रांट एयरपोर्ट है जहां तक आप हवाई मार्ग के रास्ते पहुंचकर विष्णु घाट हरिद्वार तक आ सकते हैं।

विष्णु घाट हरिद्वार कब जाना चाहिए | Best Time to Visit Vishnu Ghat Haridwar

आप पूरे साल में कभी भी विष्णु घाट हरिद्वार घूमने जा सकते हैं। हालांकि अगर मौसम को ध्यान में रखा जाए तो आप अप्रैल से लेकर जून अंत तक की गर्मियों में हरिद्वार जाना अवॉइड करें, क्योंकि इन दिनों तेज धूप के कारण हरिद्वार घूमना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

विष्णु घाट हरिद्वार के पास वाले होटल | Hotels Near Vishnu Ghat Haridwar

विष्णु घाट हरिद्वार के पास वाले होटल कुछ इस प्रकार हैं:

  • होटल आदित्य
  • होटल गंगा निहार
  • होटल विक्रांत
  • गंगा लहरी लॉज
  • होटल सोना

विष्णु घाट हरिद्वार का नक्शा | Vishnu Ghat Haridwar Location Map

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *