पावन धाम हरिद्वार के बारे में जानकारी | Pawan Dham Haridwar in Hindi

यदि आप हरिद्वार यात्रा पर निकले हुए हैं और हरिद्वार के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हरिद्वार के पावन धाम मंदिर जरूर घूमने जाना चाहिए। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से करीब 4.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर अपनी सुंदरता के लिए बेहद प्रसिद्ध है जहां प्रतिदिन ढेर सारे पर्यटक घूमने आते हैं। हरिद्वार के सप्त सरोवर रोड पर बने इस मंदिर की स्थापना स्वामी वेदांता जी महाराज द्वारा सन 1970 में की गई थी। अंदर से कांच से बना होने के कारण इस मंदिर को शीशमहल भी कहा जाता है।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको पावन धाम हरिद्वार के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

पावन धाम हरिद्वार Pawan Dham Haridwar

पावन धाम हरिद्वार के बारे में | About Pawan Dham Haridwar

हरिद्वार के सप्त सरोवर रोड पर स्थित पावन धाम मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है। कांच से बना होने के कारण यह मंदिर पूरे भारत में बेहद लोकप्रिय है और इस मंदिर की नक्काशी कांच से कुछ इस तरह की गई है कि एक ही प्रतिमा कई बार दिखाई पड़ती है। इस मंदिर में आपको विभिन्न हिंदू देवी देवताओं की कांच से बनी सुंदर प्रतिमाएं देखने को मिलेंगी व दीवारों पर कांच से बनी देवी देवताओं की सुंदर कलाकृतियां देखने को मिलेंगी।

यहां आपको महाभारत का एक खूबसूरत दृश्य भी देखने को मिलेगा जिसमें भगवान श्री कृष्ण रथ पर सारथी के रूप में और पीछे अर्जुन बैठे हुए दिखेंगे। यह पूरा दृश्य भी कांच से सजाया हुआ है जिसको देखकर आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। मंदिर में प्रवेश करते ही आपको बेहद ही शांत वातावरण का अनुभव होगा जहां आप कुछ समय व्यतीत करके अपनी हरिद्वार यात्रा को सुखद बना सकते हैं।

साथ ही साथ आप मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करके अपनी इस हरिद्वार यात्रा की यादों को इकट्ठा कर सकते हैं। आप चाहे तो नीचे दी गई वीडियो में भी इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

पावन धाम हरिद्वार कैसे जाएं | How to Reach Pawan Dham Haridwar

पावन धाम मंदिर पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले हरिद्वार पहुंचना होगा। और हरिद्वार पहुंचने के लिए आप रेल, सड़क और हवाई मार्ग की सहायता ले सकते हैं। हरिद्वार पहुंचने के बाद यह मंदिर हरिद्वार रेलवे स्टेशन से लगभग 4.5 किलोमीटर की दूरी पर है जहां तक पहुंचने के लिए आपको बड़ी आसानी से बैटरी वाले रिक्शा मिल जाएंगे जो कि आपसे 20 से ₹40 प्रति व्यक्ति लेंगे और आपको पावन धाम मंदिर तक छोड़ देंगे।

पावन धाम हरिद्वार कब जाना चाहिए | Best Time to Visit Pawan Dham Haridwar

हरिद्वार का पावन धाम मंदिर प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक खुला रहता है तो इस बीच आप कभी भी मंदिर में दर्शन के लिए आ सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर हम बात करें कि कौन से मौसम या महीने में यहां घूमने आना चाहिए तो हम आपको बता दें कि वैसे तो पूरे साल यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है लेकिन अगर आप चाहे तो मई-जून के गर्मी वाले दिनों को अवॉइड कर सकते हैं।

पावन धाम हरिद्वार के पास घूमने की जगह | Places Near Pawan Dham Haridwar

  • हर की पौड़ी
  • मां मनसा देवी मंदिर
  • चंडी देवी मंदिर
  • शांतिकुंज गायत्री परिवार
  • माया देवी मंदिर
  • भारत माता मंदिर
  • वैष्णो देवी मंदिर
  • दक्ष महादेव मंदिर

पावन धाम हरिद्वार का नक्शा | Pawan Dham Haridwar Location Map

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *