Mansa Devi Mandir Haridwar : मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के बारे में संपूर्ण जानकारी

दोस्तों हाल ही में हमने हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट के बारे में विस्तार में जानकारी दी थी और अब हम आपको हर की पौड़ी से 2 किलोमीटर की पैदल दूरी पर स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। हरिद्वार यात्रा का विचार करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह लेख बेहद ही उपयोगी होने वाला है तो कृपया इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों में से एक श्री माता मनसा देवी मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है और यह मंदिर शिवालिक पर्वतमाला के बिल्व पहाड़ी पर स्थित है। इस प्राचीन मंदिर का अत्यधिक महत्व होने के कारण प्रतिवर्ष काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां मनसा देवी के दर्शन करने आते हैं। और निश्चित रूप से आप भी श्री माता मनसा देवी के दर्शन के लिए बेहद उत्सुक होंगे, तो चलिए इस मंदिर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Mansa Devi Mandir Haridwar

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार का इतिहास | History of Mansa Devi Temple Haridwar

श्री माता मनसा देवी को भगवान शिव और माता पार्वती की सबसे छोटी पुत्री माना जाता है जिनकी उत्पत्ति मस्तक से हुई थी और इसी वजह से इनका नाम मनसा देवी पड़ा। ऐसा माना जाता है कि मनसा देवी का जन्म समुद्र मंथन के बाद हुआ था और इन्होंने भगवान शिव को हलाहल विष के पान के बाद बचाया था। मनसा देवी को नागभगिनी, नागेश्वरी और विष की देवी के रूप में भी जाना जाता है।

पुराणों के अनुसार, मनसा देवी किसी भी विष से अधिक शक्तिशाली हैं और इस वजह से ब्रह्मा जी ने इनका नाम विषहरी रखा। ऐसा भी माना जाता है कि मनसा देवी नागों के राजा वासु की बहन थी और इनका नाम वासुकी भी है और इनको सर्पों की देवी के रूप में भी पूजा जाता है।

मनसा देवी मंदिर में मां मनसा देवी की दो मूर्तियां स्थापित की गई है। एक प्रतिमा में उनके तीन मुख और 5 भुजाएं हैं, और दूसरे में आठ भुजाएं हैं। मां मनसा देवी कमल और सर्प पर विराजमान हैं और उनकी गोद में उनका पुत्र आस्तिक है। मनसा देवी के आसपास 7 नाग हमेशा उनकी रक्षा के लिए मौजूद रहते हैं।

ऐसी भी मान्यता है कि मनसा देवी अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करती हैं और इसीलिए मां मनसा देवी को मन की इच्छा पूरी करने वाली देवी “मंशा देवी” कहा जाता है। मनसा देवी मंदिर में एक पेड़ है जिस पर सभी भक्तजन एक धागा बांधकर अपनी इच्छा अनुसार मनोकामना करते हैं और उनकी मनोकामना पूरी होने पर वापस मनसा देवी मंदिर आकर उस धागे को खोलते हैं।

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार कैसे जाएं | How to Reach Mansa Devi Mandir Haridwar

हरिद्वार पहुंचने के बाद आप 2 तरीकों से श्री माता मनसा देवी मंदिर तक पहुंच सकते हैं। आप चाहे तो लगभग 1000 सीढ़ियों को चढ़कर मनसा देवी जी के मंदिर जा सकते हैं और यदि आप 1000 सीढ़ियों को नहीं चढ़ना चाहते या आप असमर्थ हैं तो आप रोपवे की सहायता से भी मंदिर तक पहुंच सकते हैं। रोपवे से मंदिर तक आने जाने का किराया ₹129 प्रति व्यक्ति है। रोपवे की टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए आप udankhatola.com पर जा सकते हैं।

और हरिद्वार पहुंचने के लिए आप ट्रेन, बस, और हवाई जहाज का रास्ता अपना सकते हैं। यदि आप ट्रेन के रास्ते हरिद्वार जाना चाहते हैं तो आपको भारत के अधिकतर शहरों से हरिद्वार के लिए डायरेक्ट ट्रेन मिल जाएगी। बस, टैक्सी या Private Vehicle से हरिद्वार जाते हैं तो आपको पूरे भारत से हरिद्वार की कनेक्टिविटी मिल जाएगी और आप बढ़िया सड़क मार्ग के रास्ते से हरिद्वार पहुंच सकते हैं।

हरिद्वार का निकटतम एयरपोर्ट देहरादून में स्थित जौली ग्रांट एयरपोर्ट है जो कि हरिद्वार से मात्र 47 किलोमीटर की दूरी पर है। हरिद्वार कैसे पहुंचे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार कब जाना चाहिए | Best Time to Visit Mansa Devi Mandir Haridwar

वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी हरिद्वार यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन बात करें श्री माता मनसा देवी के दर्शन के लिए तो यदि आप पैदल सीढ़ियों के रास्ते से मंदिर तक जाना चाहते हैं तो आप गर्मियों और बरसातों के दिनों को छोड़कर कभी भी जा सकते हैं। गर्मियों में सीढ़ियों से मंदिर तक जाना बेहद मुश्किल हो जाएगा और आप तेज धूप में मंदिर तक की सीढ़ियां नहीं चढ़ पाएंगे।

ठीक इसी प्रकार बरसातों में भी सीढ़ियों वाले रास्ते पर जगह-जगह पानी और फिसलन जैसी परिस्थितियां बन सकती हैं तो अगर आप गर्मियों और बरसातों में आते हैं तो कृपया सीढ़ियों के रास्ते को अवॉइड करें और आप उड़न खटोले की सहायता से मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

मनसा देवी रोपवे की जानकारी | Mansa Devi Ropeway & Ticket Price

रोपवे की सहायता से श्री माता मनसा देवी मंदिर तक जाने के लिए एक व्यक्ति का आने जाने का किराया ₹129 है, और आप रोपवे की टिकट चाहे तो रोपवे काउंटर से ले सकते हैं या फिर आप इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं जिसके लिए आपको udankhatola.com पर जाना होगा जहां से आप ऑनलाइन पेमेंट करके रोपवे की टिकट ले सकते हैं।

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के पास घूमने की जगह | Places Near Mansa Devi Temple, Haridwar

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के पास घूमने की जगह कुछ इस प्रकार हैं:

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के पास वाले होटल | Hotels Near Mansa Devi Temple Haridwar

  • होटल महालक्ष्मी
  • होटल राज मंदिर
  • होटल मानसरोवर इंटरनेशनल
  • होटल लक्ष्मी इन्न

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार का नक्शा | Mansa Devi Temple Haridwar Location

FAQs

1. मनसा देवी की चढ़ाई कितनी है?

लगभग 1000 सीढ़ियों को चढ़कर मनसा देवी जी के मंदिर जा सकते हैं।

2. हरिद्वार रेलवे स्टेशन से मनसा देवी कितनी दूर है?

2.6 किलोमीटर की पैदल दूरी

3. मनसा देवी कौन से पर्वत पर है?

बिलवा पर्वत

4. मनसा देवी की कितने किलोमीटर की चढ़ाई है?

हरिद्वार शहर से पैदल जाने वालों को करीब डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़नी होती है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *